मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग न्यूज़
तल्हेडी बुजुर्ग: घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से घर का सभी सामान जलकर राख हुआ, स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
शनिवार को तल्हेडी बुजुर्ग निवासी पीड़ित मनोज पुत्र शिवचन्द जवालिया ने गहरा दुख प्रकट करते हुए बताया कि वह शुक्रवार को रात के समय पानी गर्म कर रहा था इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई। जिसके कारण लैपटॉप सहित घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया।गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया जिन्होंने गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पाई। तत्पश्चात आग से आहत लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने सहायता के लिए देवबंद फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया और सभी सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की पीड़ित परिवार के सभी लोग घर के बाहर निकल गए अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। घर में आग फैलती देख स्थानीय पुलिस से उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, कांस्टेबल अमरजीत सिंह व मनीष कुमार और डायल 112 पीवीआर 0979 पर तैनात सुभाष चंद्र, राजीव पांचाल और चालक ओम कुमार सिंह ने लोगों की सहायता से कड़ी मेहनत की और किसी तरह आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसी दौरान देवबंद से फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक स्थानीय पुलिस द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका था।
रिपोर्ट । रूखशीद अहमद

