
पुलिस ने 6.80 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सूरज गुप्ता बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़़ अरुणकान्त एवं प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह के नेतृत्व में चलायें जा रहे नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के तहत की थाना ढेबरुआ पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 6.80 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि नशीली दवाओं का समाज पर गम्भीर प्रभाव पड़ता है, खासकर युवाओं पर। इसके सेवन से न केवल उनका स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि अपराध और अन्य अवैध गतिविधियों में भी उनकी भागीदारी बढ़ जाती है। ढेबरुआ पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में नशीली दवाओं के खतरे को कम करने और युवाओं को बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त 24 बर्षीय शहबाज पुत्र मुज़क्किर, निवासी ग्राम सिसवा उर्फ शिवभारी, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर है। वहीं पुलिस द्वारा बरामदगी में अभियुक्त के कब्जे से 6.80 ग्राम स्मैक बरामद की गयीं। है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।