
बच्चों को कृमि रोधी गोली खिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
विकास खण्ड नौगढ़ अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सोनवल में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया द्वारा बच्चों को कृमि रोधी गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी उपस्थित बच्चों को कृमि रोधी गोली खिलाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को कृमि रोधी दवा के फायदे के बारें में जानकारी देते हुये सभी बच्चों तथा ग्राम के अन्य सभी बच्चों को दवा खाने के प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कृमि के लक्षण और दवा खाने के लाभ के बारें में विस्तृत जानकारी दी गयीं एवं छुटे हुए बच्चों को मॉप अप राउण्ड 14 फरवरी 2025 को खिलाये जाने के बारें में बताया गया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र लोधी, नोडल अधिकारी डॉ0 वी0एन0 चतुर्वेदी, जनपद व ब्लाक स्तरीय अधिकारीगण, प्रधानाचार्य, शिक्षक, एएनएम, आशा व आगनवाड़ी आदि लोग मौजूद रहीं।