महाकुंभ के पर्व संगम से काशी आए हुए दर्शनयात्री को गोदौलिया चौराहा से काशी विश्वनाथ मंदिर लाइन मे लगे श्रद्धालुओं को समाज सेवी एवं भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुजान ख़ान एवं पूरी टीम द्वारा नस्ता, पानी , एवं चाय बिस्किट का इंतज़ाम किया गया,काफ़ी लंबी लाइन में रात से खड़े सभी दर्शनयात्री भावुक हो गए, जिसमे मुख रूप से उपस्थित- सुजान ख़ान ( प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश) , अनमोल ख़ान , अरशद, यश जायसवाल,समीर, गोलू सिंह,अयान एवं आदि मौजूद रहे
वाराणसी से रिपोर्ट सहायक ब्यूरो सलीम जावेद
