
वाराणसी कुंभ स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने आए वाराणसी में काफी संख्या में शरणार्थी गढ़ पधारे हुए हैं, काफी संख्या होने की वजह से बहुत सारी दिक्कतों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है। युवा फाउंडेशन की तरफ से आज संपूर्णानंद संस्कृति विश्वविद्यालय के पार्किंग गेट पर प्रशाद का प्रबंध किया गया है जिसमें हजारों दर्शनारथीयों ने प्रसाद को ग्रहण किया।अधिवक्ता मुन्ना लाल यादव, विंध्यवासिनी प्रजापति, नंदकिशोर निषाद, सलीम जावेद,विकाश श्रीवास्तव, अमित जायसवाल,विकाश मौर्या,आशीष गुप्ता जी, गोरधन जी, तुफैल, पिंटू शर्मा, सुषमा जायसवाल, महताब, आफताब, सीमा चौधरी आदि सदस्य लोग शामिल रहे।
वाराणसी से सहायक ब्यूरो रिपोर्ट सलीम जावेद
