
लायंस क्लब वाराणसी युवा द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन।
रोहित सेठ
वाराणसी विश्व की विशालतम समाज सेवी संगठनों में से एक लायंस क्लब की शाखा लायंस क्लब वाराणसी युवा द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर गंगा स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के सेवार्थ एक विशाल भंडारे का आयोजन लायन विशाल जायसवाल जी कबीर चौरा स्थित मकान एवं दुकान से वितरण होगा! दिनांक.. 3/02/2025 शाम 6 बजे से सोमवार बसंत पंचमी के पावन पर्व के दिन आयोजित किया गया।इस अवसर पर लगभग 6000 श्रद्धालुओं को पूरी सब्जी और हलुवा का प्रसाद वितरित किया जायेगा*!
आज के कार्यक्रम के मुख्य चीफ गेस्ट मंडलाअध्यक्ष 321 ई लायन एमजेएफ बलवीर सिंह बग्गा रहे
वहाँ उपस्थिति.. डिस्टिक कैबिनेट सेक्रेटरी लायन एमजीएफ सुधीर भल्ला मंडला अध्यक्ष का सम्मान एमजीएफ लायन संजय गुप्ता ने और लायंस क्लब वाराणसी युवा के अध्यक्ष लायन सुमित गुप्ता दुप्पटा और माला पहना के किया की किया।
वहाँ उपस्थिति पदाधिकारी लायन क्लब महामना के संतोष मौर्या और लायन दीपक जायसवाल
लायन नटराज सेडॉक्टर अजय
वही लायंस क्लब वाराणसी युवा से जोन लायन मजेफ संजय गुप्ता
अध्यक्ष लायन सुमित गुप्ता!
सचिव पियूष मौर्य कोषाध्यक्ष रमेश वर्मा निक्की अग्रवाल विशाल जायसवाल प्रवीण जायसवाल
अभिषेक तिवारी शिवजी अग्रवाल
सिद्धार्थ जयसवाल,नीरज चौरसिया
सुरेश अग्रहरि,अमित निगम
दिवेश रस्तोगी,सुधीर रस्तोगी
आशीष जायसवालअजय मौर्या
सोनू रस्तोगी,नितीश गुप्ता
डॉक्टर आनंद ,श्याम,दीपू दादा
चंदन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।