रिपोर्टर मोहम्मद शमीम तहसील प्रभारी
गोला गोकर्णनाथ खीरी। कोतवाली गोला क्षेत्र के अलीगंज मार्ग पर तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार चाचा भतीजा की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों उछलकर काफी दूरी पर जा गिरे । हादसे में एक युवक के रोड पर गिरने से सिर फट गया और घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी, सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची गोला पुलिस ने आनन-फानन में घायल युवक को गोला सीएचसी भेजा जहाँ पर चिकित्सकों ने दूसरे युवक को भी मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक युवकों की पहचान मनोज वर्मा पुत्र चंद्रशेखर उम्र 34 बर्ष ,मृतक चाचा अनिल वर्मा पुत्र राम लाल वर्मा निवासी कंजा गोला के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया मृत दोनों व्यक्ति रिश्ते में चाचा -भतीजा थे ,ग्राम भदेड में अपनी जमीन देखने गए थे वहां से वापस बुलेट से गोला लौट रहे थे जंगल के नजदीक ईट भट्टे के पास गोला की तरफ से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मार दी टक्कर जिससे दोनों युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।गोला पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया है। परिजनों का रो रो के बुरा हाल है




