रिपोर्ट नसीम अहमद मंडल मीडिया प्रभारी मुरादाबाद
स्योहारा।हर रोज़ पड़ रही बारिश अब आफत का रूप ले रही है जिसके तहत ग्राम मेवा नवादा में बरसात के पानी की निकासी न होने से गांव और लोगो के घर तालाब बन गए हैं जिस पर रोष जताते हुए शुक्रवार को गांव की सेकड़ो महिलाएं ब्लॉक में अधिकारियों का घेराव करने पहुंची लेकिन कोई भी अधिकारी ऑफिस में नही मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र खण्ड विकास अधिकारी के नाम सौंपते हुए बताया कि गांव में पानी की निकासी न होने से बरसात के बीच पुर गांव जलमग्न हुआ पड़ा है घरों में दो दो फिट पानी घुसकर तबाही मचा रहा है
शाकिर,इकरामुद्दीन, दानिश,अजमल शमशुद्दीन ,सलीम, कदीर व सेकड़ो महिलाओ व ग्रामीणों के अनुसार अब तक कई मकान गिर गए गए हैं और आगे भी अन्य हादसे हादसे होने की संभावना बनी हुई है इसलिए सभी ने बीडीओ से पानी की निकासी की व्यवस्था की मांग की है। इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम मेवा नवादा की नई कॉलोनी मैं बरसात में गांव का पानी भरने से ग्रामीणों में रोष है ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया आपको बता दें 35 घरों में बरसात का पानी बाहर जाने से ग्रामीणों में रोष है ग्रामीण शेर मोहम्मद जानकारी देते हुए बताया यहां पर बरसात वह गांव के नालों का पानी ग्राम प्रधान की लापरवाही की वजह से आता है शेर मोहम्मद का कहना है आपसे पहले कभी यहां पानी नहीं आया है और ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है इस तरह से बरसात का मौसम चल रहा है इस पानी से जहरीले कीड़े घर में घुसने का डर है छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने से भी रुक रहे हैं क्यों की सड़कों पर पानी भरा हुआ है ग्रामीणों का आरोप है कि गंदा पानी भरा होने की वजह से यहां पर रहने वाले लोगों की जुमे की नमाज भी अदा नहीं हो पाई है ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की है इस मौके पर शेर मोहम्मद उर्फ फुरकान अहमद अलाउद्दीन जमालुद्दीन नन्हे सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे सभी ने प्रशासन पर पानी से निजात दिलाने की मांग की है।
