रिपोर्ट: नसीम अहमद मंडल मीडिया प्रभारी मुरादाबाद
स्योहारा।मुरादाबाद रोड़ स्थित चिराग मंडप में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान की उपस्थिति में विकास खण्ड स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना गृह प्रवेश/चाबी वितरण कार्यक्रम के अंर्तगत के वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास खण्ड बुढनपुर की 85 ग्राम पंचायतों में कुल 273 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के सापेक्ष कुल 11 लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई तथा शेष 262 लाभार्थियों को ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों द्वारा चाबी वितरित की गई। मुरादाबाद रोड़ स्थित चिराग मंडप में प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश में कुल 4.51 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा0) के लाभार्थियों के निर्मित आवासों का गृह प्रवेश/चाबी वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद का सीधा प्रसारण सायं 530 बजे बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। कार्यक्रम के अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामकुमार सीएचसी प्रभारी विशाल दिवाकर ,प्रमोद कुमार, दिनेश सिंह एडीओ , प्रदीप कुमार लेखाकार , अवनीश कुमार एडीओ, समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
