रिपोर्ट नसीम अहमद मंडल मीडिया प्रभारी मुरादाबाद

स्योहारा । आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा एक ज्ञापन बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पा रानी को दिया गया। इस ज्ञापन में कहां गया है कि आंगनवाड़ी कर्मचारी नेता और एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष मैनपुरी जनपद की अध्यक्षा सरिता शाक्य को पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाया गया और उनका अपमान किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि उचित विधिक कार्यवाही न करते हुए नियम कानूनों को ताक में रखते हुए थानाध्यक्ष और पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा उनको गिरफ्तार किया गया है।
इतना ही नहीं महिला और उनके पति को भद्दी भद्दी गालियां भी दी गई हैं ।
संगठन के द्वारा थाना प्रभारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है तथा कर्मचारी नेताओं को एवं छोड़ने को कहा गया है तथा इसी के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन ₹28000 करने ,रिटायरमेंट और पेंशन को दूसरे राज्यों के बराबर करने की मांग की गई है।ज्ञापन देने वालों में अरुणा विश्नोई, पूनम बिश्नोई जिला अध्यक्ष, सुमन देवी ,रीना देवी, सुदेश कुमारी ,रीना कुमारी आदि रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *