रिपोर्ट नसीम अहमद मंडल मीडिया प्रभारी मुरादाबाद
🔵गांव में मोहल्ले में और घरों में पानी की वजह से आम जनजीवन बनी हुई है समस्या..
स्योहारा।क्षेत्र के ग्राम कुरी बांगर के सेकड़ो लोग आज आयोजित होने वाले थानां समाधान दिवस में पहुंचे जहां प्रार्थीगण ग्रामीणों ने बताया कि , हम गांव के पूर्व की ओर रहते है। हमारे पास पहले से ही एक तालाब है, जिसमें आबादी व बरसात का पानी इसी तालाब में इक्ट्ठा होकर भूमिगत हो जाता था। वर्तमान में कुछ लोगों ने तालाब पर मिट्टी व कुड़ा कचरा डालकर उस पर अतिक्रमण कर लिया है अंशतः पानी भी हमारे घरो में भर जाता है और अधिकतर आबादी का पानी भी आर0सी0सी0 सीमेन्ट कंकरीट की सड़क पर इकट्ठा हो रहा है जिससे सड़क टूटने लगी है। इससे पर्यावरण दूषित होने के कारण महामारी फैलने का भय है।लोगो ने उक्त तालाब की पैमाइश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उसका जीर्णोद्धार (खुदाई) की मांग की है ताकि भविष्य में सड़क टूटने व प्रदुषित वातावरण से निजात मिल सके एवं तालाब का पानी भूमिगत होकर जलस्तर बढ़ सके।इस मौके पर जितेंद्र,मिंटू,शिवम,जयपाल,संजीव,सुभाष,संजू,अजय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
