रिपोर्ट नसीम अहमद मंडल मीडिया प्रभारी मुरादाबाद
स्योहारा:-स्योहारा से ट्रक में सामान भर कर बंगाल गये ट्रक चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। शनिवार को पोस्टमार्टम कार्यवाई के बाद रविवार को शव स्योहारा पहुंचने की उम्मीद लग रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
नगर के मोहल्ला मिलकियान निवासी तसब्बुर (45) पुत्र तैयब हुसैन तीन दिन पूर्व स्योहारा से ट्रक में सामान भर कर बंगाल गया था। शुक्रवार की तड़के तीन बजे गोवहाटी में सरिया से भरे हुये ट्रक में पीछे से भिड़ंत हो गयी जिसमें ट्रक चालक तसब्बुर की मौके पर ही मौत हो गयी। शुक्रवार को किसी कारण पोस्टमार्टम कार्यवाई नही हो सकी है। शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार की देर रात्रि तक शव स्योहारा पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है। तसब्बुर की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
