
फतेहपुर जिले के परसेढा वार्ड नंबर 19 के जिला पंचायत सदस्य के पति शिव बरन व उनके साथ में उनकी पत्नी का अचानक हार्ट अटैक बीमारी से जुलाई माह में मौत हो जाने के कारण सीट खाली हो गई थी। जिससे हो रहे उप चुनाव में हिमांजलि पत्नी लोकेंद्र निषाद ने फतेहपुर में अपर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच समर्थकों संग नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर सुनील तिवारी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रजत गुप्ता, कमलेश कुमार वर्मा, कृष्ण गोपाल वर्मा, इंदल प्रधान परसेढा, प्रेम बाबू एडवोकेट सहित कई सहयोगी गण व सहपाठी लोकेंद्र निषाद उपस्थित रहे।