*फतेहपुर में आज दिनांक 23.1.2023 को उ0नि0 जय कुमार सिंह चौकी प्रभारी भिटौरा ने मय हमराह कर्मचारी गणों के द्वारा 01 साक्षी वारण्टी अभियुक्त विजय कुमार पुत्र रामरत्न निवासी भिटौरा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 301/2004 धारा 304ए/471 भादवि0 व 7/13 भ0नि0 अधिनियम थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर से सबंधित को गिरफ्तार कर कार्यवाही बाद मा0 न्यायालय सदर फतेहपुर रवाना किया ।