*फतेहपुर जिले से खागा कस्बे के एक इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में कैप्टन संजय कुमार के नेतृत्व में यातायात जागरूकता रैली निकालकर दिया जनसंदेश। यातायात रैली का उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानकारी अनुसार खागा कस्बे के एक इंटर कॉलेज परिसर से यातायात जागरूकता रैली को उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बताया कि कॉलेज के एनसीसी 3/60 सीनियर एवं 224 डिविजन के साथ स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकालकर गगनभेदी नारों के साथ जनता के बीच संदेश पहुंचाने का कार्य किया । जो यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी हेतु हाथों में बैनर पोस्टर लेकर खागा कस्बे के जीटी रोड, बस स्टॉप, सब्जी मंडी, किशनपुर रोड होते हुए लोगों को जन संदेश दिया कि हेलमेट की अनिवार्यता प्रत्येक गाड़ी चालक के लिए जरूरी है।इस मौके पर उपजिलाधिकारी के साथ तहसीलदार ईवेंद्र कुमार व कालेज स्टाफ सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।