*फतेहपुर जिले से खागा तहसील के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में भादर गांव स्थित नहर पुलिया के समीप जा रहा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से चालक बाल बाल बच गया। वहीं एक बहुत बड़ा हादसा होने से भी टल गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से ड्राइवर को सही सलामत बाहर निकाला। मिली जानकारी अनुसार खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत भादर गांव स्थित नहर पुलिया के समीप जा रहा UP71T3321 ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ड्राइवर बाल बाल बच गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से ड्राइवर को ट्रक के अंदर से सही सलामत बाहर निकाल दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन इसी रास्ते से होकर निकल रहे ओवरलोड मोरंग लादे हुए ट्रक गुजरते रहते हैं जिसके चलते कोई ना कोई हादसा होता रहता है इसके बावजूद भी जिम्मेदाराना आला अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई सुधि नहीं ली गई, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।