
धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो -बहुआयामी समाचार उ. प्र):यूपी के जनपद महाराजगंज के निचलौल में कई वर्षों से तैनात PRD जवान मनोज कुमार कन्नौजिया ने पासपोर्ट सत्यापन करने के लिए एक युवक से हजारों रुपए की रकम की मांग। यही नही थाने में ड्यूटी ऐसे करता है जैसे थानेदार हो। जबकि आपको बता दें कि मनोज कन्नौजिया पुत्र प्रहलाद कन्नौजिया मिया मोहल्ला निचलौल का निवासी है।जानकारी के मुताबिक PRD मनोज कन्नौजिया की वर्तमान में ड्यूटी नही है,लेकिन फिर भी थाने में पुलिस अफसरों के शय पर रहता है और दादागिरी करता है।PRD मनोज कन्नौजिया ने युवक से कहा कि,” तुमको सिस्टम क्या मालूम, पैसा ऊपर तक जाता है और साहब को खर्चा भी देना है, हम अपने बाल-बच्चा का पेट दाबकर अपने वेतन से पैसा देंगे क्या”।

अब आप PRD जवान के इस बात से अंदाजा लगा लेंगे कि प्रत्येक पासपोर्ट वेरीफाई कराने वालों से ऐसे ही मोटी रकम की मांग की जाती है,जो दे देता है ,और किसी अधिकारी से शिकायत नहीं करता है तो थाने के सभी कर्मचारी दूध के धुले माने जाते है।परंतु जिसने शिकायत कर दी तो सारी सच्चाई सामने आ जाती है। ऐसे मामले निचलौल थाने से आये दिन सुनने और देखने को मिलता है।फिलहाल जब उपर के अधिकारी ही ऐसे कार्यों को अंजाम दिलवाने में लगे हो तो क्या कोई करेगा।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि युवक ने इसका टि्वटर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने जांच के आदेश दिए हैं।
PRD जवान मनोज कन्नौजिया थाने के आफिस में बैठ कर बकायदा थानेदार की तरह थानेदारी भी करता हैं और तो और थाने के दीवान व मुंशी काम मुकदमा दर्ज करने से लेकर पासपोर्ट सत्यापन तक का काम करता हैं।

अब इस मामले में कई तरह के सवाल खड़े होते हैं।एक प्रांतीय रक्षक दल का जवान थाने के आफिस में बिना वर्दी के क्यों रहता हैं ?PRD जवान मनोज कन्नौजिया का थाने के आफिस में क्या काम हैं ? आखिर क्या मजबूरी हैं महराजगंज के पुलिस के सामने जो PRD जवान मनोज को निचलौल थाने से उसका एक बार भी तबादला किसी अन्य जगह अभी तक नहीं हुआ। इधर युवक अपने पासपोर्ट सत्यापन के लिए गिड़गिड़ाता रहा। पीड़ित युवक ने कहा ,”सर पता रहता कि थाने में आकर भी पासपोर्ट सत्यापन के लिए पैसा देना होगा तो थाने क्यों आते।सर दूर से आया हूं, सर मेरे पासपोर्ट का सत्यापन कर दीजिए। मैं गरीब हूं और जरूरी दस्तावेज भी लाया हूं”।
इस पर आरोपी मनोज कन्नौजिया कहता है पूरा कागज देने से क्या होगा। पैसे दो, नहीं तो जाओ, पासपोर्ट सत्यापन रिजेक्ट कर दूंगा, फिर से प्रोसेस करना।

ये खड़े होते है सवाल
निचलौल थाने के आफिस में 24 घंटे PRD मनोज का बैठना कई सवाल खड़ा करता है। आखिर वह कौन बड़े अधिकारी है जो पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर पैसे लेते हैं ?
जांच के लिए निर्देशित
मनोज पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगने व लोगों से पैसा ऐठने के मामले पूर्व में भी सामने आए है पर लोगों ने किसी अधिकारी से शिकायत नहीं की ।लेकिन अब इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक महराजगंज से की गई है और पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच थानाध्यक्ष निचलौल को दी है ऐसे में कोई कैसे उम्मीद करें कि जांच सही व निष्पक्ष होगी! PRD जवान मनोज कन्नौजिया का बिना किसी ड्यूटी के थाने में रहना और दादागिरी दिखाना,घूस लेना, मुंशीगिरी करना ये सभी कार्य बिना किसी के संरक्षण में सम्भव नही है।लेकिन महराजगंज के नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ शर्मा इस इस मामले की जांच में क्या रवैया अपनाते है और जांच के बाद कुछ मिलने पर कार्यवाही होती है या नही ।फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने जांच का आदेश देते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है।