रिपोर्टर:रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार के नेतृत्व में जनपद मे वारन्टी एंव शातिर अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना खालापार पुलिस टीम के द्वारा वारण्टी इरशाद उर्फ बाडा उर्फ शमशाद पुत्र गादड उर्फ मीरहसन उर्फ अमीर अहमद निवासी फात्मा मस्जिद वाली गली नई आबादी किदवईनगर थाना खालापार जनपद मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। आरोपी गौ हत्या व गैंगस्टर का आरोपी है आरोपी के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज है।