रिपोर्ट:नसीम अहमद
स्योहारा: ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित गोल्डन बैल्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 24-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

गुरुवार को ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित गोल्डन बैल्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 24-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निर्देशक सरदार गुरविंदर सिंहऔर निर्देशिका तवलीन कौर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया। परीक्षा परिणाम सुनकर सभी विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार अरविंदर सिंह, स्कूल प्रबंधक सरदार गुरविंदर सिंह और प्रधानाचार्य शेखर सिंह ने बच्चों को पुरस्कार व आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य शेखर सिंह ने नई कक्षा के पाठ्यक्रम व अन्य गतिविधियों संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग तथा पूर्व प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय के टॉपर बने। शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सारा चौधरी, निगारिश जमाल, शिवम ठाकुर, लवीना, सुप्रिया, शिवांगी, सीमा, ज्योति, छवि सहित समस्त अध्यापक मौजूद रहे।