
होली का त्यौहार आपसी प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया- सीडीओ सिद्धार्थ नगर।
सूरज गुप्ता
बांसी-सिद्धार्थनगर।
होली का त्यौहार आपसी प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर एक दूसरे के जीवन में खुशियां बांटने का अवसर मिलता है।
इस पवित्र त्यौहार को मर्यादा के दायरे में रहकर हर्षोल्लासपूर्ण पूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। इस त्यौहार पर रंग गुलाल, अभिव्यक्ति व विविध व्यवहारों से लोगों व आसपास के बच्चों, महिलाओं ,बुजुर्गों तथा बीमार व अशक्तव्यक्ति को कोई कठिनाई न महसूस हो, यही इस त्यौहार का संदेश है। हम सभी को इको फ्रेंडली होली मनाना चाहिए। उक्त विचार जिला एकीकरण समिति सिद्धार्थ नगर द्वारा विकास भवन सभा कक्ष में आयोजित होली त्यौहार के परिप्रेक्ष्य में एकीकरण समिति की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जयेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर ने व्यक्त किया। उन्होंने उक्त अवसर पर जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं भी दिया।
अध्यक्षीय संबोधन में एसपी अग्रवाल प्रतिनिधि माननीय सांसद डुमरियागंज ने कहा कि होली का त्योहार प्रेम का प्रतीक है यह बुराई पर अच्छाई का विजय होलिका के संदेश को सार्थक करता है। हम सभी को इस त्यौहार के पवित्र सास्कृतिक संदेश को जनमानस तक पहुंचाना चाहिए । तभी ऐसे कार्यक्रम का महत्व सार्थक सिद्ध होगा। कार्यक्रम को जीपी सिंह जिला विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर अरुण कांत सिंह क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर, डॉ संजय गुप्ता डिप्टी सीएमओ ,समाजसेवी राणा प्रताप सिंह ,श्रीघर पांडे समेत तमाम लोगों ने भी संबोधित किया। उक्त अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारी गण कर्मचारी तथा सामान्य जनमानस उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर ने किया।