
राष्ट्र का उत्थान नारी शक्ति का सम्मान–कविता शाह।
रोहित सेठ




वाराणसी। इनर व्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महमूरगंज स्थित आशीर्वाद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ उषा गुप्ता,डॉ दीपाली गुप्ता,मधु शाह एवं शालिनी सिंह को उनके क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इनर व्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल कीं अध्यक्ष कविता शाह ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है,सभी को निडर रहकर अच्छे समाज की स्थापना करना है। नारी शक्ति को सम्मान देकर राष्ट्र का उत्थान व सभ्य समाज की स्थापना निश्चित रूप से सम्भव है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कविता शाह डॉ दीपाली गुप्ता मधु शाह नीम अग्रवाल अमित अग्रवाल रीना गर्ग अलका शाह अंजली गुप्ता अनु मोदी साधना शाह रमन गर्गएवं लतिका शाह उपस्थिति रही।