पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कायमपुर गौरिया में तालाब में डूबने से 07 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा कल शाम घर से खेलने के लिए निकला था और सुबह तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की। तालाब में उतराता हुआ शव मिला, कायमपुर निवासी जनाती के दो लड़कों में यह बड़ा लड़का था। बच्चे की मौत से घर वालों को रो-रो कर बुरा हाल, शव तालाब से बाहर निकाला गया।
