बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 8 मार्च
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर खीरी के लखीमपुर सदर क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लखीमपुर सदर हेमन्त राय के नेतृत्व में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक। जिसमे आगामी होली व ईद के त्यौहार के द्रष्टिगत पीस कमेटी के दौरान आये हुये सभी धर्मो के धर्माचार्य, धर्मगुरू, मौलाना, ग्राम प्रधान, सभासद, ग्राम प्रधान, वीडीसी मेन्बरो व क्षेत्र के गणमान्य नागरिको ओ संबोधित करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहार आपसी भाई चारे व मेल मिलाप से त्यौहार मनाये। पीस कमेटी की बैठक में आए हुए क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से संवाद स्थापित करके आने वाले होली के त्यौहार और वर्तमान में चल रहे रमजान शरीफ के पाक महीने में आपसी भाई चारे के साथ मनाए त्यौहार। इस हिदायत के साथ चेतावनी भरे लहजे में होली दहेन एवं रमजान के मौके पर सख्त निर्देश दिए कि होली दहेन एवं रमजान तक शान्त पूर्ण माहौल में त्योहार को निपटाएं। और अराजक तत्वों पर पुलिस पैनी नज़र रखेगी अगर किसी ने भी हुडदंग करने की कोशिश तो हो कठोर कार्यवाही की जाएगी। और साथ में यह भी कहा गया की सभी लोगो से कहना है कि होली का त्योहार पहले होने के चलते सभी मुस्लिम भाइयो से निवेदन है कि यदि किसी हिन्दू भाई से धोखे से उपर कोई रंग यदि डाल दे तो
उसका बुरा न माने हो सके तो होलिका दहन वाले दिन न निकले। वही होली मे किसी भी व्यक्ति को आपसी सौहार्द बिगाडने की अनुमति नही है, वही सभी क्षेत्र के ग्राम
प्रधानो को गोला कोतबाली का सीयूजी नंबर दे दिया गया है। यदि कही कोई अप्रिय घटना की जानकारी की कोई जानकारी होती है तो फौरन ही पुलिस को सूचित करे।


