
आपकी ऊर्जा और समर्पण ने समाज में सकारात्मक बदलाव लायेगी – चेयरमैन
- आपके समर्पण और प्रयासों ने इस शिविर को सफल बनाया है – प्राचार्य
सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़़ की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन समापन समारोह की शुरुआत स्वयंसेवकों द्वारा शिविर स्थल एवं शोहरत नाथ मन्दिर के पास की सड़क की साफ-सफाई तथा व्यायाम करने के साथ आरम्भ किया गया। इस समापन समारोह की मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ आदर्श नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती उमा अग्रवाल थीं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा, माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं वन्दना के साथ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीत, कविता, भाषण आदि का मंचन किया। मुख्य अतिथि श्रीमती उमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रिय स्वयंसेवकों इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आपकी ऊर्जा और समर्पण ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं आपके इस उत्कृष्ट प्रयास की सराहना करती हूं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। प्राचार्य अरविन्द कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर मैं आप सभी स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई देता हूँ। आपके समर्पण और प्रयासों ने इस शिविर को सफल बनाया है। आपने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जो कार्य किये हैं, वे अत्यन्त प्रशंसनीय हैं। आप सभी ने जो अनुभव और सीख इस शिविर में प्राप्त किये हैं, वे न केवल आपके व्यक्तित्व को निखारेंगे, बल्कि समाज में भी सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। आप सभी ने विभिन्न कार्यशालाओं, जागरूकता रैलियों, स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियानों के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुझे विश्वास है कि आप इस अनुभव से प्रेरित होकर आगे भी समाज सेवा में सक्रिय रहेंगे। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत-“उठे समाज के लिए उठे उठे…..” एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी शिवांगी कसौधन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रानी लक्ष्मीबाई इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ए0के0सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राम किशोर सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, मेजर मुकेश कुमार, डॉ0 विनोद कुमार सिंह, डॉ0 अजय कुमार सिंह, डॉ0 प्रवीण कुमार, डॉ0 जय नारायण त्रिपाठी, अश्वनी सिंह, शमशेरुल इस्लाम, मनीष मिश्रा, आयुषी प्रियदर्शनी, श्वेता, नीलू, निशा, सबा परवीन, संजय, शिवा आदि मौजूद रहें।