
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशन में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में महाकुम्भ मेला 2025 प्रयागराज के सफल आयोजन के उपरान्त महाकुम्भ न पहुंच पाने वाले पुलिस परिवार एवं आम जनमानस को फायर टैंकर में लाये गये संगम के पवित्र जल को वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश के ऐसे जन-मानस जो महाकुंभ मेला-2025 प्रयागराज नहीं जा सकें, ऐसे श्रद्धालु गणों के लिए जनपद सिद्धार्थनगर में महाकुंभ संगम से पवित्र गंगाजल लाया गया है। अग्निशमन तथा आपात सेवा जनपद सिद्धार्थनगर के फायर टैंकर से साड़ी तिराहा पर गंगाजल वितरित किया गया। अमृत गंगा जल प्राप्त करने हेतु नागरिकों द्वारा अति उत्साह और श्रद्धाभाव से भाग लिया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ, सदर क्षेत्राधिकारी अरुणकान्त सिंह, प्रभारी यातायात तथा फायर सर्विस व पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।