सूरज गुप्ता
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख मांती त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें 5.53 करोड़ रुपये का श्रम बजट पास किया गया। वहीं बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष की जगह प्रतिनिधियों को देख क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई तो बीडीओ ने अगले बैठक में विभागाध्यक्षों को ही प्रतिभाग करने का आश्वासन दिया। बैठक में सबसे पहले बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्र ने पूर्व की कार्यवाही व विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने जलनिगगम की ओर से पाइप डालने के लिए सड़कें खोदकर छोड़ना, शौचालय आवेदन की धनराशि का भुगतान अधिकांश पात्रों का न होना के साथ भत्ते व एजेंडे का बैठक के सप्ताह पूर्व जारी करने की मांग की। बीडीओ ने जल निगम के अधिकारियों को अगले बैठक से पूर्व खोदी गई सड़कों के मरम्मत की रिपोर्ट सदन में रखने का निर्देश दिया। भत्ते पर कहा सभी को नियमानुसार भत्ता खाते में भेजा जाएगा। प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने प्रधानों का भत्ता व ग्राम सभा की संपतियों पर अन्य कार्यदाई संस्थाओं के कार्य करने पर प्रश्न उठाया। इस पर ब्लॉक प्रमुख ने जरूरी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने कहा कि अगले तीन दिवस में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रस्ताव उपलब्ध करा दें ताकि कार्ययोजना में सम्मलित किया जा सके। वहीं आठ मार्च को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पात्रों को अधिक से अधिक शामिल कराने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी, राजू पाल, संतोष पासवान, ताकीब रिजवी, अमित तिवारी, मानसी पटेल, अजीत उपाध्याय, केसभान चौधरी, भूपेंद्र सिंह, विष्णु श्रीवास्तव, दीनेंद्र दत्त, चंद्रभान यादव, मनोज यादव, हरिशंकर सिंह, अंकित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।