थाना जलालाबाद
शाहजहांपुर पुलिस

         दिनांक 04.03.2025 को वादिनी निवासी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर ने थाना स्थानीय पर अपनी पुत्री को घर से किडनैप करके ले जाने के सम्बन्ध में  मु0अ0स0 111/25  धारा 137(2) BNS बनाम 1. मुस्कान के पिता  2. मुस्कान की माता तथा 3. मुस्कान के दो भाई नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पजींकृत कराया था ,  जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिहं के सुपुर्द की गयी । 
        इस घटना को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/  पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की तत्काल गिरफ्तारी व अपहर्ता/पीडिता की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया किया गया , महोदय के आदेश के अनुपालन में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्री रवि शंकर यादव जलालाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय तत्काल त्वरित कार्यवाही करते  हुए पुलिस 02 टीम गठित की गयी तथा जिसमें अपहर्ता/पीडिता 04 वर्ष की सकुशल बरामदगी हेतु उसके मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना जलालाबाद  , का0 2306 गौरव तोमर थाना जलालाबाद  , उ0नि0 श्री सन्तकुमार राठी थाना मिर्जापुर  व का0 प्रदीप कुमार थाना मिर्जापुर को जिला बागपत व  उ0नि0 श्री राजकुमार , म0का0 853 डौली चौहान , का0 2140 रवि कुमार तथा  का0 2722 गवेन्द्र को जिला पानीपत रवाना किया गया था । जिनके द्वारा अपहर्ता/पीडिता की सकुशल बरामदगी हेतु जनपदीय SWAT टीम व सर्विलान्स टीम के सहयोग से अथक प्रयास करते हुए अपहर्ता/पीडिता  की सकुशल बरामदगी करने मे सफलता प्राप्त की । घटना में चार अभियुक्तगण 1. जाऊल खां पुत्र अय्यूब  (मुस्कान के पिता) , 2. श्रीमती हसीना पत्नी जाऊल खां (मुस्कान की माता ), 3. साहिल पुत्र जाऊल खां (मुस्कान का भाई ) तथा 4. सलमान पुत्र जाऊल खां (मुस्कान का भाई ) निवासीगण  सेक्टर 29 कृष्णा गार्डन गली नं0 03 कमल कालोनी थाना चांदनी बाग जिला पानीपत के नाम प्रकाश मे आये । पीडिता/अपहर्ता को अभियुक्तगण जाऊल खां पुत्र अय्यूब  (मुस्कान के पिता) , 2. श्रीमती हसीना पत्नी जाऊल खां (मुस्कान की माता ) के कब्जे से सकुशल  बरामद किया गया । प्रकाश मे आये शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है अपहर्ता/पीडिता को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा बरामदगी एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम –

  1. जाऊल खां पुत्र अय्यूब निवासी सेक्टर 29 कृष्णा गार्डन गली नं0 03 कमल कालोनी थाना चांदनी बाग जिला पानीपत
  2. श्रीमती हसीना पत्नी जाऊल खां निवासी सेक्टर 29 कृष्णा गार्डन गली नं0 03 कमल कालोनी थाना चांदनी बाग जिला पानीपत

पंजीकृत अभियोग का विववरणः-
मु0अ0स0 111/25 धारा 137(2) BNS थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर

SWAT(एस0ओ0जी) टीम सर्विलांस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार आ0 शिवम कुमार
मु0आ0 सुशील कुमार आ0 प्रभात कुमार
मु0आ0 खालिद हुसैन आ0 सचिन कुमार
मु0आ0 दिलीप
मु0आ0 रामसंजीवन
मु0आ0 उदयवीर
मु0आ0 चालक कपिल
आ0 कमल

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

  1. आईसी प्रभारी अपराध निरीक्षक श्री रवि शंकर यादव थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर ।
  2. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
  3. उ0नि0 श्री राजकुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
  4. उ0नि0 श्री सन्तकुमार राठी थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहाँपुर
  5. का0 2306 गौरव तोमर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
  6. का0 प्रदीप कुमार थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहाँपुर
  7. म0का0 853 डौली चौहान थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
  8. का0 2140 रवि कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
  9. का0 2722 गवेन्द्र थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *