
संवाददाता मुनेश कुमार सहसवान (बदायूं)
(बदायूं)सहसवान क्षेत्र के ग्राम सिलहरी में तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर गिर गए जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
सहसवान क्षेत्र के गांव जरेठा थाना जरीफनगर निवासी वीरपाल पुत्र महेश 18 वर्ष ब शीशपाल पुत्र फूलचंद 18 वर्ष अपने गांव से सहसवान की ओर आ रहे थे अचानक हाईवे सिलहरी मोड पर डिवाइडर से चार टकराया जिससे दोनों युवक घायल हो गए सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत को देखकर जिला अस्पताल रेफर किया गया।