अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत आज काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने स्वावलंबी महिला को किया सम्मानित।

रोहित सेठ

वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत आज काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने भेलूपुर स्थित एक होटल में विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी करती मंच की सदस्यों सहित अपनी मेहनत और लगन से एक स्वावलंबी महिला को सम्मानित किया
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिया अग्रवाल की गणेश वंदना के साथ हुआ तत्पश्चात मंच की अध्यक्षा अंजलि अग्रवाल ने कार्यक्रम की अतिथि रेनू मौर्य जो रामनगर में लक्ष्मी बाग नर्सरी की ओनर है जिन्होने अपनी मेहनत व लगन से नर्सरी को एक नई पहचान दी, उनकी इस उपलब्धियां के लिए उन्हें सम्मानित किया व महिला दिवस की महत्ता के बारे में प्रकाश डाला । संचालिका रेनू कैला ने सभी सदस्यों की उपलब्धियां का परिचय देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ।
शोभा कपूर व छवि के गायन, ममता जायसवाल ,नीतू सिंह व पूनम के काव्य पाठ के साथ नूतन रंजन की मिमिक्री ,डॉ शालिनी व रजनी जयसवाल द्वारा दिए गए ब्यूटी टिप्स ,रीता अग्रवाल ,गीता अग्रवाल , रीता कश्यप द्वारा महिला दिवस के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किया गया । ममता तिवारी व चंद्रा शर्मा के महिला दिवस संबंधित गेम व हाउजी का आनंद सभी सदस्यों ने भरपूर उठाया।
मंच की सभी सदस्यों को अध्यक्ष ने सम्मानित किया।
अन्त मैं सभी सदस्यों ने संकल्प लिया की वह अपने आसपास और घर की सभी महिलाओं व बेटी बहू को आर्थिक व मानसिक रूप में पूरी तरह से सशक्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *