मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत ऑनलाइन समीक्षा बैठक का आयोजन।

रोहित सेठ

वाराणसी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत ऑनलाइन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी ,समस्त बैंक जनपद समन्वयक का स्वागत किया गया तथा अवगत कराया गया कि मेगा क्रेडिट कैंप हेतु निर्धारित लक्ष्य 1500 के सापेक्ष अब तक 2528 आवेदन बैंक शाखाओं को प्रेषित हैं, जिसमें 458 आवेदन स्वीकृत तथा 241 वितरित है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा योजना अंतर्गत धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त किया गया।बैंकवार समीक्षा के क्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ,बड़ौदा यूपी बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि/ जनपद बैंक समन्वयक द्वारा योजना अंतर्गत दिनांक 28.02.2025 तक न्यूनतम 100-100 ऋण वितरण कराए जाने पर विगत बैठक में व्यक्त सहमति के सापेक्ष लक्ष्य पूर्ति नहीं की गई । शेष अन्य बैंक भी लक्ष्य पूर्ति में विफल रहे हैं।मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि दिनांक 05.03.2025 को पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी तथा सभी बैंक द्वारा अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप ऋण स्वीकृत वितरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। दिनांक 01.03.20250 तक लक्ष्य पूर्ति करने वाले बैंक को मुख्य विकास अधिकारी महोदय के तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।दिनांक 1 मार्च के पश्चात सभी बैंक द्वारा लंबित प्रकरणों में स्वीकृति/ वितरण के संबंध में उत्पन्न होने वाले समस्याओं की संकलित सूची कार्यालय उपायुक्त उद्योग को अनुश्रवण के लिए उपलब्ध कराया जाए। दिनांक 1 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले मेगा क्रेडिट कैंप में सभी संबंधित बैंकों द्वारा अपने लाभार्थियों को प्रतिभाग कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। क्रेडिट कैंप में विभिन्न बैंक एवं वेंडर्स के द्वारा स्टॉल लगाया जाना है, वेंडर्स से आवेदकों को मशीनरी खरीद के लिए कोटेशन प्राप्त किया जा सकता है।उद्योग विभाग के सभी सहायक प्रबंधक को शाखा वार/आवेदक वार आवेदनों का अनुश्रवण कर समीक्षा बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना अंतर्गत वितरण हेतु लंबित आवेदनों में तत्परतापूर्ण कार्यवाही कर आज ही दिनांक 28.02.2025 तक वितरण करते हुए पोर्टल पर प्रगति अंकित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया इस बैठक में सभी संबंधित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का संयोजन कार्यालय उपायुक्त उद्योग ,जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र ,वाराणसी के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *