
भाजपा के वरिष्ठ नेता की कार का हेलमेट बिना चालान।
रोहित सेठ
वाराणसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित राय की कार का बिना हेलमेट में चालान दिनांक 16 फरवरी 2025 को हुआ जो ऑनलाइन दिख रहा है। एक ही नंबर पर दो गाड़िया एक स्कूटी और एक कार चल रहा है।
ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल तस्वीर स्कूटी की खींची गई तस्वीर में कार नेक्सा एक्स एल 6 का नंबर यूपी 65 ई वाई 4483 अंकित है। जबकि यह कार का नंबर है जिसके रजिस्ट्रेशन पेपर पर कार का नंबर है। इसके पीछे क्या साजिश किसी साजिश की आशंका अमित राय ने व्यक्त करते हुए शिकायत किया। उन्होंने बताया 16 फरवरी को इस तारीख को कि मेरी कार का चालान बिना हेलमेट के आरोप में किया गया है जो कि बिल्कुल गलत है। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे नंबर पर स्कूटी चला रहा है। वाराणसी प्रशासन संज्ञान लेकर जाँच कर उपरोक्त पर कार्रवाई किया जाए।