
कृष्णा डेकोर एंड हार्डवेयर ने सफलतापूर्वक अपने 26 सालों का सफर किया तय।
रोहित सेठ





वाराणसी में लमही स्थित कृष्णा डेकोर एंड हार्डवेयर ने सफलतापूर्वक अपने 26 सालों का सफर तय करने के बाद आज उसकी एनिवर्सरी मनाई। यह शोरूम पूर्वांचल में सबसे बड़ा डेकोर एवं हार्डवेयर से रिलेटेड सभी प्रकार के आधुनिक एवं नए सजावट के सामानों का एक अपार संग्रह प्रदान करता है। यहां पर आपको हर तरह के डिजाइनर डेकोर एवं हार्डवेयर रिलेटेड सभी प्रकार के डोर हैंडल, लॉक्स, वॉटरप्रूफ प्लाइवुड, मार्वल शीट, वॉल पैनल, एवं फैब्रिक शीट्स के अलावा टेराकोटा पैड एवं एक्रेलिक शीट्स का अपार संग्रह आपके यहां मिलेगा। साथ ही आपकी किचन के लिए भी यहां मॉड्यूलर किचन, चिमनी आदि की भी एक वृहद रेंज यहां आपको मिलेगी। कृष्णा हार्डवेयर एंड डेकोर स्लीपवेल मैट्रेस के आधिकारिक पार्टनर हैं। इसलिए यहां पर स्लीपवेल के मैट्ट्रेसेस एवं पिलोज का बृहद संग्रह मिलेगा।
एनिवर्सरी के इस पावन अवसर पर चंद्रमौली उपाध्याय जी जो कि भारतीय ज्योतिषी और ज्योतिष विभाग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रमुख एवं उत्तरी विधानसभा एवं उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल केकर कमरों द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन हुआ। अधिष्ठाता राकेश अग्रवाल ने बताया कि आज से 26 साल पहले एक छोटे से सपने के साथ अपनी यात्रा पाण्डेयपुर से शुरू की थी। एक ऐसा सफर जो आज गुणवत्ता, विश्वास और प्रतिबद्धता का प्रतीक बन चुका है, और यह सब ग्राहकों के सहयोग और समर्थन की बदौलत संभव हुआ है। हमारा उद्देश्य हमेशा से सिर्फ Plywood, Hardware, Glass, Interior & Home Appliances बेचना नहीं, बल्कि आपका विश्वास जीतना रहा है। पाण्डेयपुर और लमही में दो सफल शोरूम इसी भरोसे की बुनियाद पर खड़े हैं। मुख्य रूप से राकेश अग्रवाल दिव्या अग्रवाल अपूर्व अग्रवाल संजीव अग्रवाल राजेश अग्रवाल, राहुल सिँह संतोष अग्रवाल अरविंद जैन नितेश सिंह संजीव अग्रवाल डब्बू एकता पारीक मनीष राय सौम्या अग्रवाल पूजा गौरव गुप्ता एडवोकेट दुर्गेश बरनवाल यवम वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।