बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री केहना सिंह के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का ताँता ||

रोहित सेठ

वाराणसी :- बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहीं अभिनेत्री केहना सिंह का जन्मदिन इस बार बहुत ही खास बन गया है उनके बर्थडे के शुभ दिन पर उनके सगे-संबन्धियों, करीबी मित्रों तथा शुभचिंतकों का बधाई व शुभकामनाएं देने का दिन रात ताँता लगा रहा | फ़ोन पर कॉल व मैसेज करके दिन रात व्हाट्सप्प पर व सोशल मीडिया पर भी लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है चूँकि वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिंव रहती हैं तो उनकी फैन फॉलोइंग की तादाद काफी है इसलिए उनके पास रात दिन भर बधाईयों का ताँता लगा रहा ऐसे में मुंबई में फ़िल्मी हस्तियों के बीच केहना सिंह का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया,जो काफी यादगार बन गया है उन्होंने अपने जन्मदिन पर बारह ज्योतिर्लिंगों में एक ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर जाकर महादेव भोलेनाथ के दरबार में माथा टेक कर दर्शन किया और देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद लिया | मोस्ट टैलेंटेड अदाकारा केहना सिंह ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने वाले सभी को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि ‘मुझे चाहने वाले मेरे फैंस व आडियंस को मैं तहे दिल से धन्यवाद देती हूँ आप सब हमेशा मुझ पर अपना प्यार आशीर्वाद बनाये रखिए |

गौरतलब है कि एक्ट्रेस केहना सिंह उत्तर प्रदेश के जिला रायबरेली की रहने वाली हैं मगर वे बचपन में दो वर्ष की आयु से ही मुंबई में रहती हैं | भवंस कॉलेज,चर्नी रोड, मुंबई से ग्रेजुएशन कॉमर्स में पूरा किया है वे सात भाषाएं हिंदी,अंग्रेजी,मराठी,नेपाली, पंजाबी,भोजपुरी गुजराती बोलती हैं वह जितनी अच्छी अदाकारा हैं उतनी ही अच्छी नेकदिल इंसान भी हैं वे एक अच्छी अभिनेत्री के साथ एक अच्छी डांसर भी हैं वे बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो सर को असिस्ट भी कर चुकी हैं | फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ‘केहना सिंह’ ने बताया कि ‘मैं पहले फ़िल्म डायरेक्टर बनना चाहती थी परन्तु धीरे-धीरे अभिनय में रुचि आने लगी मैंने अपनी फिल्म की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी बतौर एक्ट्रेस पहला ब्रेक मुझे एक शॉर्ट फिल्म में मिला था उसके बाद मैं क्राइम पेट्रोल, एल्बम सांग,शॉर्ट फिल्म में कंटिन्यू काम करने लगी उन्होंने आगे बताया कि ‘भोजपुरी फिल्म की शुरुआत मैंने ‘अर्धनारी 2’ फिल्म से की थी उसके बाद मैं लगातार फिल्म करने लगी |

भोजपुरी फिल्में,भोजपुरी एल्बम सांग व हिंदी एल्बम गाने कंटीन्यू करती रहती हूँ | मैंने भोजपुरी फिल्म ‘फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी’, ‘एक रजाई तीन लुगाई 2’, ‘जैसी सास वैसी बहू’,’अर्धनारी 2′, ‘उतरन’ में भी अभिनय किया है मेरी आने वाली भोजपुरी फिल्में ‘घर का बंटवारा’, ‘नारी’ आदि हैं ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *