बनारस की प्रियंका मिश्रा बनी कोहिनूर मिसेज इंडिया इण्टरनेशनल, जिले का बढ़ाया मान।

रोहित सेठ

वाराणसी। विगत कई वर्षों से चिकित्सा प्रशासन के पद पर कार्यरत माता पिता एवं पती के प्रेरणा से 2023 में मिसेज बनारस जूनियर एज ग्रुप एवं मई 2024 में मिसेज उत्तर प्रदेश का खिताब अपने नाम करने वाली वाराणसी की बेटी मिसेज प्रियंका मिश्रा ने कोहिनूर मिसेज इंडिया इण्टरनेशनल का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया। लखनउ स्थित होटल लेक ब्यू में आयोजित समारोह में मिसेज कोहिनूर इंडिया इण्टरनेशनल 2025 का ताज प्रियंका मिश्रा ने जीत के साथ इतिहास रच दिया। यह समारोह एन०एच०फिल्म एवं वी०एस० इवेर्टस द्वारा आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में बिहार, उत्तरं प्रदेश, कोलकाता, दिल्ली, मध्यप्रदेश, झारखण्ड जैसे राज्यों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

विजेता प्रियंका मिश्रा ने अपनी अद्वितिय प्रतिभा, आकर्षक व्यक्तित्व और शशक्तिकरण के संदेश के साथ जूरी और दर्शको का दिल जीत लिया उन्होने अपने अभियान में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और सामाजिक न्याय पर ध्यान केन्द्रित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिमेष सक्सेना कीड़ा अधिकारी लखनऊ एवं मशहूर अवधी गायक अनुराग पंडित उपस्थित रहे। निर्णायकों में बंदना सिंह (कोहिनूर मिसेज इंडिया इण्टरनेशनल 2022), रीना सिंह (कोहिनूर मिसेज इंडिया इण्टरनेशनल 2023), पूजा जगोटा (कोहिनूर मिसेज इंडिया 2023), शाक्षी पाण्डेय (मिसेज बनारस सीनियर एज ग्रुप 2023) एवं मशहुर फैशन डिजाइनर मुकिम अख्तर उपस्थित रहे।

कोहिनूर इंडिया शो के डायरेक्टर निहिल मोहन श्रीवास्तव एवं सचिव प्रतिक भटनागर ने उपस्थित अतिथियों को स्मृिति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर विजेता प्रियंका मिश्रा ने कहा, मैं इस सम्मान के लिए अत्यंत आभारी हूँ। यह ताज न केवल मेरे लिए, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। मै अपने पति, बच्ची, माता-पिता एवं सास की अतत्यंत आभारी हू जिन्होने मुझे प्रोत्साहित किया। मैने अपने जॉब एवं परिवार पर ध्यान रखते हुए अपनी ‘फिटनेस का भी पुरा खयाल रखा और कई हिन्दी एलबम में नायिका का रोल भी निभाया।

प्रतियोगिता के डायरेक्टरों, संस्था के सचिव एवं उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एकेडमी सहित सभी ने प्रियंका को जीत की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *