
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत रुद्रौलिया गांव के पश्चिम नहर के किनारे लगे ट्रांसफर बुधवार की रात चोरों ने उतार लिया। सुबह नहर की तरफ घूमने जब लोग गये तो पता चला कि चोर ट्रांसफार्मर काटकर उसके भीतर से तांबे का तार व क्वायल लेकर चले गये। ट्रांसफार्मर का डिब्बा वहीं पड़ा हुआ है। चोर जहां आम लोगों के घरों को निशाना बनाने से नहीं डरते थे। वहीं अब विद्युत विभाग की आपूर्ति के लिए क्षेत्र में लगा ट्रांसफार्मर पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया है। रात में रुद्रौलिया गांव के पश्चिम नहर के किनारे लगे ट्रांसफार्मर को चोरों ने तार काटकर नीचे उतार लिया और चोरों ने उसमें से तांबे का तार व एल्यूमीनियम का क्वायल निकाल कर खाली डिब्बा छोड़ दिया। लोग घटना को को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि विद्युत सप्लाई चालू होने के दौरान ट्रांसफार्मर से तांबा व एल्यूमीनियम क्वाइल निकालकर चोरों ने बड़ा दुस्साहस किया है। घटना की ग्राम प्रधान रामधीरज साहनी ने शाहपुर चौकी पुलिस को जानकारी दी हैं। चौकी इंचार्ज शाहपुर राजेश तिवारी ने बताया कि मौके पर गया था तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।