रिपोर्ट:रूखशीद अहमद
रामराजःगांव स्याली में बुधवार देर रात करीब 11 बजे गांव निवासी बेदो पत्नी गोपाल की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिस कारण झोपड़ी में बंधे दो पशु बुरी तरह झुलस गए।

ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। गोपाल ने बताया मैने 80 हजार रुपये की भैंस खरीदी थी। गोपाल की पत्नी बेदो व बच्चो रो रो बुरा हाल है।