
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर के कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन द्वारा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों एवं भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों के साथ भारत-नेपाल के मैत्री सम्बन्धों को प्रगाढ़ करने व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जिला समन्वय समिति की बैठक की गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, तथा सीमा सुरक्षा बल के कमान्डेंट, उप जिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, कस्टम विभाग के अधिकारीगण तथा भारत नेपाल सीमा से लगे थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित पुलिस, एससबी व अन्य विभागो के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।