
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा केन्द्र माता प्रसाद जायसवाल इन्टर कालेज इटवा तथा श्री छेदीलाल इन्टर मीडिएट कालेज बिस्कोहर का सोमवार दिनांक 24-02-2025 को जिलाधिकारी द्वारा राजा गणपति आर0 द्वारा पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा कक्ष को देखा गया। इसके साथ ही प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि परीक्षा शान्तिपूर्ण, नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। इसके ही कक्षों में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी इटवा कुणाल, तहसीलदार इटवा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।