
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 40 किलो मछली का बच्चा तालाब में डाला गया था
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।जिले में बर्डपुर पशु चिकित्सालय द्वारा सरकारी दवा जलाकर तालाब में फेकने से कई मछलियां मरी, जिसका वीडियो अब सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पूर्व में पशु चिकित्सालय का नॉन स्पायर दवाइयां जलाने का वीडियो वायरल हुआ था, और पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों ने जली हुई दवाइयां तालाब में फेक दिया गया, जिससे मछलियां मर गई और जल में उतराती दिखाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने वीडियो जारी कर कहा कि पशु चिकित्सालय के द्वारा जली हुई दवाइयां तालाब में फेका गया, जिसके चलते तमाम मछलियां मर गयीं। पीड़ित व्यक्ति ने चौकी पर तहरीर देकर पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 40 किलो मछली का बच्चा तालाब में डाला गया था, लेकिन जली हुई दवाइयां पड़ने से सभी मछलियां मर गई है। पूरा मामला
बर्डपुर पशु चिकित्सालय का है।