

वाराणसी इटान कान्वेंट स्कूल रमई पट्टी मे वार्षिक उत्सव हुआ । जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर ओपी सिंह पुर्व महानगर अध्यक्ष थे । वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती जी को माल्यार्पणकर व पुष्प अर्पित किया। और मंच के द्वारा अपने बचनो से शिक्षा के प्रति अनेको गुणों को जीवन मे कार्य करने को बताए और बच्चों द्वारा देवा श्री गणेशा से मंचन कर अतिथियों और अभिभावको को मनमुग्द्ध किया । कार्यक्रम तीन बजे से शाम सात बजे तक हुआ जिसमे इटान कान्वेंट स्कूल स्कूल के बड़े छोटे और नन्हे मुन्ने बच्चो ने डांस और एकांकी नाटक कर सभी को मनमोहक किया । सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन और तालियों से सभी का स्वागत कर विद्यालय की प्रशंसा की । और कार्यक्रम का संचालन अन्नया सिंह,खुशी सिंह,वर्तिका श्रीवास्तव ने किया और आखिर मे प्रिसिंपल आंचल सिंह ने सभी अभिभावको का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया ।
वाराणसी से ग्यानेश मिश्रा की रिपोर्ट

