अमृतलाल महाविद्यालय उसका बाजार में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन कर साइबर क्राइम के बारे मे किया गया जागरुक।
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर
पुलिस मुख्यालय लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा डिजिटल वारियर्स/ साइबर जागरूकता में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिन शुक्रवार को सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में श्री अरुण कान्त सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में श्री रवीन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना उसका बाजार के नेतृत्व में उ0नि0 ओमप्रकाश, उ0नि0 जयनाथ चौहान व का0 अनुपम सिंह , का0 अवनीश यादव द्वारा डिजिटल वारियर्स/साइबर जागरूकता के तहत थाना उसका बाजार क्षेत्रान्तर्गत “अमृतलाल महाविद्यालय उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर” में शिक्षकों व विद्यार्थियों के उपस्थिति में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन कर अध्यापकगण एवं छात्र/छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स बनाया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के कार्यो जैसे अफवाहों को रोकना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं उनको शेयर न करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना आदि । युवाओं को साइबर अपराध से बचने व भ्रामक जानकारी से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान डिजिटल वॉरियर के अंतर्गत फेक न्यूज, साइबर क्राइम की पहचान, इसके प्रभाव, तथ्य, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर जागरूकता हेतु Cyber Dost नाम से संचालित किए जा रहे X(ट्विटर), फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के अकाउंट @UPPolice, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के बारे में जागरूक किया गया तथा साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर अपराध से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया और समाज मे साइबर अपराध सम्बन्ध मे जागरूकता अभियान चलाने हेतु उनके कर्तव्यों से भी अवगत कराया गया ।