वाराणसी । इमाम हुसैन के बड़े बेटे हज़रत अली अकबर के यौमे विलादत पर वक़्फ़ इमामबाड़ा बी रज्जी साहिबा, नईसड़क में महफ़िल का आयोजन हुआ। इमामबाड़े के मुतवल्ली सैय्यद एजाज़ हुसैन जाफ़री (गुड्डू बाक़री) के संयोजक में आयोजित इस महफ़िल का आग़ाज़ ताहिर जवाद ने कलाम पाक की तिलावत के साथ किया। महफ़िल की निज़ामत कर रहे हसन वास्ती ने नाते पाक का नज़राना पेश किया। इसके बाद शहर भर के मशहूर ओ मारूफ़ शोअरा ने अपने अपने कलाम पेश किये जिनमें मौलाना ज़हीन हैदर दिलकश ग़ाज़ीपुरी, मौलाना इक़बाल ईमानी, मौलाना गुलज़ार मौलाई, मौलाना वसीम असग़र, अतश बनारसी, अंसार बनारसी, वफ़ा बुतुरबी, इकराम भीकपूरी, शराफत बनारसी, शाहआलम बनारसी, आशूर बनारसी, ज़ैदी बनारसी, नज़ाकत चंदौलवी समेत 32 शोअरा ने बारगाहे मौला में नज़राना ए अक़ीदत पेश किया। काफी संख्या में लोग मौजूद रहे देर रात तक जायरीन के लिए पानी और नाश्ता के लिए इंतजाम किए गया महफ़िल की अध्यक्षता मौलाना सैय्यद मुहम्मद अक़ील हुसैनी साहब ने की एवं मौलाना सैय्यद ज़मीरुल हसन रिज़वी साहब ने महफ़िल को ख़िताब किया व दुआख़्वानी के साथ आगामी एक साल के लिए महफ़िल को मुल्तवी किया। महफ़िल में शायरों ने अपने कलाम से ऐसा समां बांधा की देर रात तक महफ़िल में सुभान अल्लाह की गूंज रही। ज्ञात हो कि शाबान माह की 11 तारीख़ को इमाम हुसैन के बड़े बेटे हज़रत अली अकबर जिनको हम शबीहे पैग़म्बर भी कहा जाता है उनके जन्म दिवस पर इस महफ़िल का आयोजन होता चला आया है। अंतिम में इमामबाड़े के मुतवल्ली एजाज़ हुसैन जाफ़री ने महफ़िल में शरीक होने वाले शोअरा और मोमिनीन का शुक्रिया अदा किया।.

वाराणसी से रिपोर्ट सहायक ब्यूरो सलीम जावेद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *