रिपोर्ट:विनोद यादव
गोरखपुर। अजीम प्रेम जी फाउंडेशन एवं एनवायरमेंटल एक्शन ग्रूप गोरखपुर द्वारा संचालित लचीली खेती परियोजना के अंतर्गत कैम्पियरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौराबारी में वेंडिंग कार्ड के लिए नाज़रीन बेगम किराने का दुकान का उद्घाटन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ममता देवी एवं फाउण्डेशन के पदाधिकारी मंजीत कुमार कलस्टर कोऑर्डिनेटर मोहम्मद असलम जाकिर अली के द्वारा उद्घाटन किया गया। जिसमें संचालन कम्युनिटी मोबिलाइजर नगमा खातून, मास्टर ट्रेनर संजू के देखरेख में किया गया।इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली मंच के राष्ट्रीय सचिव इजहार अली,क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरजीत निषाद,मोहम्मद महमूद अली,सुभाष सैनी मॉडल किसान,एवं गाँव के सम्मानित लोग उपस्थिति रहे।