रिपोर्ट: विनोद यादव
*अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक *
गोरखपुर। 11 फरवरी 2025 को अटेवा पेंशन बचाओ मंच जनपद गोरखपुर के तत्वावधान में गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क में बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा आठवाँ वेतन आयोग की कमेटी का गठन एवं इनकम टैक्स में मध्यम वर्ग को प्रदान की गई राहत एक संकेत है की आने वाले समय में सरकार द्वारा पुरानी पेंशन भी बहाल की जाएगी । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने हेतु शाम 4:00 बजे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पंत पार्क गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने किया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील दूबे, जिला उपाध्यक्ष संतोष पाठक, राजकुमार, अजय भास्कर, प्रवीण पाण्डेय ,अर्जुन गुप्ता, अवधेश कुमार, वीरेंद्र कुमार एवं शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।