म्याऊं। भाजपा मण्डल म्याऊं बूथ संख्या 378 पर प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर कार्यकत्ताओं उन्हें शत-शत नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर बोलते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि दीनदयाल उपयाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसी कई महान विभूतियों ने इस पार्टी को अपने खून से सींचा है तब जाकर पार्टी आज यहाँ तक पहुँची है। मण्डल अध्यक्ष ओमपाल राजपूत ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को पार्टी समर्पण दिवस के रूप में हर वर्ष मनाती आ रही है।

हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं को गर्व होना चाहिए कि हम ऐसी पार्टी के साथ जुड़े जिसकी एक विचारधारा है। हमारी पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उच्च विचारों को लेकर आगे बढ़ रही है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष ओमपाल सिंह राजपूत, ब्लॉक प्रमुख (प्रति०) केसी शाक्य, मण्डल मंत्री पंकज पाठक मण्डल उपध्यक्ष ठाकुर रामू सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राजपूत व मण्डल के सभी कार्यकत्र्ता मौजूत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *