रिपोर्ट:दीपक कुमार
प्रयागराज थाना उतराँव क्षेत्र के बलीपुर बाजार से दिनदहाड़े (हीरो स्प्लेंडर) बाइक चोरी हो गई यह घटना दिनांक 31-01-2025 को समय लगभग शाम 5 से 6:00 बजे का है। बताया जा रहा है कि यह बाइक राहुल कुमार यादव S/O उमा शंकर यादव ग्राम सांडा बरौना, उतराँव,प्रयागराज का है बाइक का नंबर UP 70 GX 6826 है।

जो कल शाम 5:30 बजे बलीपुर बाजार में सामान लेने के लिए आया था बाइक अंसारी बर्तन भंडार के दुकान के सामने खड़ी करके सामान लेने लगा जब सामान लेकर वापस आया तो देखा वहां पर बाइक नही थी। अंसरी बर्तन भंडार के दुकान में लगे CCTV कैमरे के फुटेज में चोरों द्वारा बाइक को ले जाते हुए देखा गया राहुल द्वारा डायल 112 किया मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की गयी।