मुजफ्फरनगर- पूर्व सांसद कादिर राणा की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। आज एक और मामले में अदालत ने उनके गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं।
राणा स्टील पर जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के नेतृत्व में मारे गए छापे के दौरान हुई हाथापाई को लेकर राणा परिवार की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है । इस मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद राणा जेल में है, जबकि कादिर राणा की बेटियां जमानत पर है।
खुद कादिर राणा इस मामले में फरार चल रहे हैं और उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी अभी कोई राहत नहीं मिली है । इसी बीच एक और मामले में कादिर राणा की मुसीबतें बढ़ गई है।
वर्ष 2004 में कादिर राणा कांग्रेस के नेता थे और उस समय कांग्रेस के प्रत्याशी सईदुज़्ज़मा के समर्थन में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था जिसको लेकर पुलिस ने उनके और सईदुज़्ज़मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
सिविल जज देवेंद्र फौजदार ने उस मामले भी अदालत में हाजिर न होने पर कादिर राणा के गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं ।
कादिर राणा और सईदुज़्ज़मा के गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं जिससे उनकी मुसीबत और बढ़ गई है।

रिपोर्ट । रूखशीद अहमद

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *