रिपोर्ट । रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला गांधी कालोनी निवासी एक कपड़ा व्यापारी ने सरवट फाटक के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि गांधी कालोनी निवासी 40 वर्षीय अमन ग्रोवर पुत्र प्रेम ग्रोवर की झांसी की रानी पर मार्किट में कपड़े की दुकान है।
गांधी कालोनी स्थित अपने घर से बाइक पर सवार होकर दोस्त के घर जाने की बात कहकर चला था। इसके बाद वह सरवट फाटक पर पहुंचा और सरवट फाटक बंद होने के कारण नजदीक ही अपनी बाइक खड़ी कर ट्रेन के आगे कूद गया और आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से वहां पर अफरातफरी मच गई।
सूचना पर सिविल लाइन पुलिस व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस दुखदाई घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
