ब्लाक निघासन के तिकुनिया क्षेत्र से
खबर लखीमपुर खीरी तहसील निघासन क्षेत्र से है जहां पर तिकुनिया कोतवाली के अंतर्गत बाबा पुरवा व जसनगर में हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन सुबह 4:00 से लेकर 2:00 बजे तक जमकर खनन करते हैं। ऐसा लगता है मानो इस समय तहसील प्रशासन से लेकर पुलिस का खनन माफिया को कोई डर नहीं है। दिन में मिट्टी लेकर ट्रैक्टर ट्राली चालक इतनी तेजी से निकलते हैं कि लोगों को रोड पर निकलना मुश्किल हो गया है। खनन को रोकने में, प्रशासन नाकाम हो रहा है। लेकिन आज तक इन खनन माफियाओं पर शिकंजा कसता हुआ नजर नहीं आया।
कई बार तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने बालू व मिट्टी की ट्रैक्टर ट्राली लगातार सीज भी की गई। लेकिन खनन माफियों को इसका कोई भय नहीं है।

पिछली बार बाबा पुरवा जसनगर में हुए खनन से नदी का रुख गांव की तरफ मुड़ गया जिससे सैकड़ो एकड़ किसान की जमीन नदी में समा गई। फिर भी खनन माफिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर ऐसे खनन होता रहा तो इस बार नदी का रुख आबादी की तरफ बढ़ता रहेगा।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *