बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 29 दिसम्बर

Id.no UP310587262804AMR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

दिनांक 26/12/24 को लखनऊ के अदरक व्यापारी के मुनीम के साथ राजापुर मंडी खीरी से पैसा लेकर ई-रिक्शा से एलआरपी चौराहा की तरफ जाने पर पांच अभियुक्तों द्वारा मारुति वैन से घटना कारित करते हुए 389000 रुपया लूट लिया था जिनमें चार अभियुक्तों को कल दिनांक 28/12/24 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था गैंग का सरगना मुन्ना उर्फ हनी फरार हो गया था आज दिनांक29/12/24 को पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन पर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अंबर सिंह एवं मैं हमराह फोर्स के
मुन्ना उर्फ हनी पुत्र मुराद अली निवासी खत्री टोला कस्बा खीरी के साथ मुड़िया खेड़ा मानपुर मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ हुई जिस पर अभियुक्त के बाएं पैर पर गोली लगी है अभियुक्त से 65000 रुपया एक तमंचा 315 वोर एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है अभियुक्त को जिला अस्पताल भेज दिया गया है

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *